पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

0
231
पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

नई दिल्ली: पीएम मोदी को फिजी सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। फिजी देश के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका द्वारा फिजी के सर्वोच्च सम्मान “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji)” से भारत के प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया है। इसी के साथ रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। पीएम मोदी को रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने एबाक्ल अवॉर्ड (Ebakl Award) से सम्मानित किया।

पीएमओ इंडिया ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री को भेंट दी। एबाक्ल पलाऊ के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो कि नेतृत्व और ज्ञान का भी प्रतीक है।

Read More: G- 20 Summit : कड़ी सुरक्षा बीच श्रीनगर में बैठक आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here