नई दिल्ली : G-20 Summit की तीन दिवसीय तीसरी बैठक सोमवार से श्रीनगर में शुरू होगी। डल झील किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में विभिन्न देशों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। आकाश से लेकर जमीन तक सब जगह से सुरक्षा पुख्ता की जा रही है। डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है।
लालचौक समेत शहर के कई इलाकों में एनएसजी कमांडो ने डेरा डाल रखा है। तीनो दिन G-20 summit के दौरान ट्रैफिक आवाजाही बंद रहेगी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक अलर्ट है।