उदयपुर। कैंसर अपने आपमें बहुत पीड़ादायक बीमारी है और इनमें भी ब्लड कैंसर को सबसे खतरनाक माना जाता है, इसकी वजह है इस कैंसर के बढ़ने की स्पीड भी अन्य प्रकार के कैंसर की तुलना में सबसे तेज है। ऐसी ही बीमारी एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया(ब्लड कैंसर) से पीड़ित 10 बर्षीय बालिका को पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल के कैन्सर रोग विभाग ने निजात दिलाकर नया जीवन दिया।
दरअसल उदयपुर निवासी दस वर्षीय बालिका के फेफडों में गंभीर इन्फेक्शन (निमोनिया) एवं श्वास लेने के तकलीफ के चलतें स्थानीय चिकित्सक को दिखाया तो जाॅच में पता चला कि मरीज को कैन्सर है। परिजनों ने बच्ची को कैन्सर रोग विशेषज्ञ डाॅ.मनोज महाजन को दिखाया तों बच्ची को एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया(ब्लड कैंसर) का पता चला।
सबसें पहले बच्ची को छहः माह तक कीेमोंथैरेपी दी गई उसके बाद दो साल तक दवाईयो द्वारा इलाज चला। डाॅ.महाजन ने बताया कि एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (।स्स्) रक्त और अस्थि मज्जा का एक प्रकार का कैंसर है। तीव्र लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया में रोग तेजी से बढ़ता है और परिपक्व रक्त कोशिकाओं के बजाय अपरिपक्व रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है। साथ ही लिम्फोसाइट्स नामक सफेद रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है।
डाॅ.महाजन ने स्पष्ट किया कि पिछले 10-15 साल में कैंसर के ट्रीटमेंट में बहुत उन्नत और कारगर तकनीक आ गई हैं। जिनके उपयोग से ब्लड कैंसर को भी पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। बालिका अभी पूरी तरह से ठीक है।