मुंबई: ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला मुंबई के ठाणे इलाके से सामने आया है। यहां एक युवक ने जान देने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगाई। हालांकि, एक अलर्ट पुलिसकर्मी ने सही समय पर उसे देख लिया और उसे सही समय पर पटरियों से खींच उसकी जान बचा ली।
घटना बुधवार दोपहर 2 बजे ठाणे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन की है। आज इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद जाता है। तभी वहां खड़े एक पुलिसकर्मी की नजर युवक पर पड़ जाती है। सिर्फ 3 सेकंड के अन्दर पुलिसकर्मी कूदकर ट्रैक पर पहुंचता है और ट्रेन आने से पहले युवक को धक्का देकर पटरी से हटा देता है। युवक की जान बच जाती है, लेकिन वहां खड़ा हर कोई यह हादसा देख हैरत में पड़ जाता है।
ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाले शख्स की पहचान कुमार पुजारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कुमार घर से झगड़ कर जान देने के इरादे से स्टेशन आया था और सामने से आ रही ट्रेन को देख कूद गया।