जयपुर ACB ने 15 हजार रिश्वत लेते सरपंच को किया गिरफ्तार, पीड़ित से मांगे थे 1 लाख

जयपुर ACB ने 15 हजार रिश्वत लेते सरपंच को किया गिरफ्तार, पीड़ित से मांगे थे 1 लाख

जयपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर की टीम ने गुरुवार सुबह 15 हजार की घूस लेते एक सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चाकसू पंचायत समिति क्षेत्र ग्राम पंचायत सरपंच मुहेश बलाई एक बीपीएल परिवार से आवासीय पट्‌टा देने की एवज में एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। पीड़ित बीपीएल पूर्व में 70 हजार रुपए आरोपी सरपंच मुकेश को दे भी चुका था। लेकिन उसके बाद भी सरपंच 15 हजार रुपए की और डिमांड कर रहा था। यही नहीं सरपंच कई बार पीड़ित के साथ पैसों को लेकर अभद्रता भी कर चुका था। जिससे परेशान होकर पीड़ित एसीबी मुख्यालय पहुंचा और सरपंच के खिलाफ शिकायत दी।

शिकायत मिलने पर ACB ने लिया एक्शन
एसीबी के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी दयाराम सैनी ने सरपंच मुकेश बलाई के खिलाफ एसीबी ब्यूरो कार्यालय उपस्थित होकर शिकायत दी थी। 22 फरवरी को शिकायत मिलने के बाद एसीबी एक्टिव हुई लेकिन ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। दयाराम ने बताया कि उसकी मां काली देवी के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपये की मांग की थी।

आरोपी सरपंच रिश्वत के 70 हजार पहले ही ले चुका था। मांग सत्यापन में शेष में से 15 हजार रुपये देना और तय हुआ। जिसमे आज 24 मार्च को सरपंच को उसके निवास आवास पर बकाया 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर उसके घर पर सर्च भी किया। सर्च के दौरान एसीबी को सरपंच के घर से पीड़ित दयाराम सैनी की फाइलें भी मिली हैं। फाइलों की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *