ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में भीषण आग लगने से लकड़ी के फर्नीचर के 40 गोदाम जलकर खाक हो गए। सिविक अधिकारी ने बताया कि काशेली टोल प्लाजा के पास स्थित महालक्ष्मी फर्नीचर बाजार में शुक्रवार रात करीब 11 बजे आग लगी। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर ठाणे और भिवंडी से दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचीं। ठाणे नगर निगम के रीजनल डिजास्टर सेल (RDMC) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि आज तड़के 4:45 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
गोदाम के आस-पास बसी कालोनियों में रहने वाले स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद फर्नीचर के गोदाम को पूरी तरह लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।
#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out at a furniture godown in Kasheli locality of Bhiwandi, Thane.
One fire engine has been pressed into action. No casualties have been reported. The firefighting operation is underway. pic.twitter.com/hZOFdNig6P
— ANI (@ANI) October 15, 2021