धनबाद में अवैध खनन के दौरान खुली कोयला खदान में गिरा मलबा,4 शव निकाले गए

0
1037
धनबाद में अवैध खनन के दौरान खुली कोयला खदान में गिरा मलबा,4 शव निकाले गए

धनबाद: झारखंड में धनबाद के निरसा में सोमवार रात अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 खुली खदानों में एक साथ मलबा गिरने से करीब 10-12 मजदूर फंसे गए। हालांकि, फंसे लोगों की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। अब तक चार शवों को निकाला गया है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और JCB की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

ECL ने रेस्क्यू के लिए मशीनें भेजीं

मंगलवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध कोयला खनन कराने वाले माफिया ने लोगों को वहां से भगा दिया। कहा जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद ECL की तरफ से पोकलेन मशीनों को भेजा गया था, लेकिन माफिया ने इसे भी वापस कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here