कांग्रेस से तीनों ही नाम प्रदेश से बाहर के, सुरजेवाला, मुकुल और प्रमोद तिवारी को बनाया उम्मीदवार

- राज्यसभा चुनाव

0
673

जयपुर। राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी आज देर रात अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। तीनों ही प्रदेश से बाहर से है। कांग्रेस ने जिन तीन नेताओं को राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से टिकट दिया है उनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी का नाम प्रमुख है। पहले यह माना जा रहा था कि कम से कम एक से दो सीट प्रदेश के किसी नेता को दी जाएगी, लेकिन तीनों ही सीटों पर बाहरी उम्मीदवार आने से राज्यसभा चुनाव की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं को निराशा ही झेलनी पड़ी हैै।

इनमें सुरजेवाला व मुकुल वासनिक 10, जनपद के सबसे करीबी है। प्रमोद तिवारी भी गांधी परिवार की पसंद है, क्योंकि तिवारी उत्तरप्रदेश से आते हैं और कांग्रेस के पास में ले देकर तिवारी ही एक मात्र मजबूत नेता बचे हैं। जो विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करते रहे हैं। इस बीच भाजपा की ओर से एक उम्मीदवार की ओर घोषणा की जा सकती है। उसका इंतजार है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि किसी उद्योगपति को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारेगी ताकि कांग्रेस व अन्य दलों में तोड़-फोड कर राज्यसभा पहुंच सके।

कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here