LOC के लॉन्च पैड्स से 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में

140 terrorists from LOC launch pads trying to infiltrate into India

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन क्लीन के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के लॉन्च पैड्स पर 140 दहशतगर्द भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हुए हैं। ये कभी भी घात लगाकर भारत में घुस सकते हैं। हालांकि, बॉर्डर पर हमारे जवानों की मुस्तैदी ने उनके कदम पीछे धकेल दिए हैं।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फरवरी में भारत से सीजफायर के बहाने पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को और मजबूत करने में लगा हुआ है। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने आतंकी ठिकानों को जरूरी साजो-सामान मुहैया करवा रहा है, जो पिछले साल सीमा पार से गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गया था।

ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने किया सीजफायर समझौता

सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि फायनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान के लिए भारत के साथ संघर्ष विराम समझौता करना मजबूरी थी। हालांकि, अभी भी उसे इस लिस्ट से राहत तो नहीं मिली है, लेकिन वह इसके बहाने PoK स्थित टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत जरूर कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *