covid -19 : अब भरतपुर और अलवर में भी नाईट कर्फ्यू

जयपुर : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस के बाद लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है। नाइट कर्फ्यू के शहरों की संख्या बुधवार को बढ़कर 12 हो गई। बुधवार से भरतपुर और अलवर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय हुआ है। उधर, बीकानेर में प्रशासन ने अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है। यहां रात 9 बजे से बाजारों को बंद कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 22 मार्च से जयपुर सहित 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था, लेकिन यह भी बेअसर होता हुआ दिखाई दे रहा है। नाइट कर्फ्यू के बाद से अब तक राज्य में मिले मरीजों में 65 फीसदी उन्हीं 8 शहरों से हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मार्च से अब तक राजस्थान में कोरोना के 17,484 मरीज मिले हैं। इनमें से 11,442 केस उन 8 शहरों में सामने आए हैं, जहां नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 2, 997 केस जयपुर तो सबसे कम 670 केस भीलवाड़ा में मिले हैं। बुधवार से पहले जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और डूंगरपुर जिले के 2 शहर कुशलगढ़ और सागवाड़ा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

967934 964312 938924 coronavirus lockdown 1280x720 1

कोरोना केसे के अलावा मौत के आंकड़ों को देखें तो इन्हीं 8 शहरों में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। पूरे राज्य के 33 जिलों में पिछले 15 दिन के अंदर कोरोना से 47 लोगों की जान गई है। इसमें 27 मरीज इन 8 शहरों से थे। उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक्टिव केस बढ़ने के कारण मरीजों अस्पतालों पर लोड बढ़ने लगा है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2236 मामले सामने आए हैं। 13 मरीजों की मौत हुई है। लगातार बढ़ते नए और एक्टिव केस से रिकवरी रेट का ग्राफ नीचे आ रहा है। 15 दिन पहले तक राज्य में रिकवरी रेट करीब 97.86 फीसदी था, जो अब 3.39% गिरकर 94.39% पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *