-जयपुर में 3260 व जोधपुर में 2015
– एक ही दिन में 74 की मौत
– ठीक होने वालों का आंकड़ा मात्र 4959
– कल से सख्ती, सरकार चिंतिति
जयपुर: कोरोना की चैन टूटने का नाम ही नहीं ले रही। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा बढ़ते आंकड़ों के कारण आने वाले दिनों को लेकर चिंतित हैं। पूरा प्रशासनिक अमला इसी उधेड़बुन में लगा हुआ है कि कैसे इस संकट से पार पाई जाए। इस बीच आज भी राज्य में 15355 कोरोना संक्रमित के मामले आएं। राजस्थान में एक्टीव केसों का आंकड़ा 127616 हो गया। आज रिकवर होने वालों की संख्या प्रदेश में मात्र 4959 रहे।
राज्य में छह दिन से लागू अनुशासन पखवाड़े में बावजूद कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं नहीं ले रही इसीलिए 25 तारीख की शाम यानी कल से मिनी लॉकडाउन में सख्ती की गई हैं। जयपुर में आज 3260 संक्रमित केस मिले। आज मरने वालो की संख्या 74 पहुँच गई।
जयपुर में किसी भी अस्पताल में बेड खाली नहीं है। आूक्सीजन व इंजेक्शन की कमी के कारण निजी अस्पताल तो कोरोना पेशेन्ट को अब भर्ती करने से ही डर रहे हैं। कोरोना पूरे राज्य में चौतरफा फैल गया हैं।
जोधपुर में 2015कोटा में 962 , उदयपुर में 1095,अलवर में 891,अजमेर में 640, भीलवाड़ा 605, बीकानेर 669, सीकर में 540,बाड़मेर में 409,धौलपुर में 441, सिरोही 310 केस मिले। बाकी जिलों में भी सक्रमण के हालात बिगड़े हुए हैं। सरकार भी मानरही हैं कि जांच के अभाव में बड़ी संख्या तो मरीज उनकी पहुंच से बाहर हैं।