जयपुर। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है।ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को प्रदेश के सभी मेडिकल कोलेजो मेंऑक्सिजन प्लांट लगाने चाहिए।ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ऑक्सिजन की सुविधा मिल सके।
साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार भविष्य को लेकर एक ऐसी योजना भी तैयार करे,जिसके तहत हर ज़िला अस्पताल पर पर ऑक्सिजन प्लांट स्थापित हो।जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।
श्रीमती राजे ने कहा है कि राजस्थान में प्रतिदिन 10 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं,ऐसे कठिन समय में सब के लिए कोरोना की चैन तोड़ना बहुत जरूरी है।इसके लिए सबसे पहले यह आवश्यक है कि हम सब प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें तथा अन्य लोगों को भी अपने परिवार,पड़ोसियों व समाज की रक्षा के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए तो आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें।घर पर रहने का,आपस में दो गज़ दूरी का,मास्क लगाने का और हाथ धोने का ।