Skoda Kushaq एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर

0
1615

स्कोडा ने हाल ही में अपनी पहली मेड इन इंडिया एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को पेश किया है। कार की बुकिंग जून में और डिलिवरी जुलाई में शुरू होगी। इस कार का सीधा मुकाबला देश की फिलहाल सबसे ज्यादा बिक रही एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ रहेगा। कार के प्लेटफॉर्म, इंजन और बाकी फीचर्स से जुड़ी जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं। यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए कार का लुक दिखाने जा रहे हैं।

यह चार मीटर से लंबी एसयूवी है। डायमेंशंस की बात करें तो इसकी लंबाई 4,225 mm, चौड़ाई 1,760 mm, और उंचाई 1,612 mm है। वहीं कार का व्हीलबेस 2651 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 188 mm हैं। कार में 385 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जिसे पिछली सीट्स को फोल्ड करके 1405 लीटर का बनाया जा सकता है।

फ्रंट डिजाइन की बात है तो कंपनी ने इसे एग्रेसिव और बोल्ड लुक दिया है। इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स, बंपर पर शार्प लाइन्स, बॉडी क्लैडिंग और एलईडी डीआरएल दी गई हैं। कार के बेस मॉडल में 16 इंच और टॉप मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील्ज मिलते हैं।

कार का इंटीरियर डुअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में आता है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इसमें वेंटिलेटेड सीट, सब वूफर, एम्बीएंट लाइटिंग और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रियर टाइप-सी USB पोर्ट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग मिलती है। सेफ्टी के लिहाज से कार में छह एयरबैग (केवल टॉप वेरिएंट में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन में आती हैं- 1.0 लीटर तीन सिलिंडर और 1.5 लीटर चार सिलिंडर इंजन। Skoda Kushaq बाजार में कुल 5 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कॉर्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टॉरनेडो रेड शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here