डॉ.महेश जोशी ने बीलवा स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

0
970

– आज से शुरू हुआ बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग कोविड केयर सेण्टर
– पहले चरण में आज 32 मरीजों को भर्ती किया गया

जयपुर: प्रदेश में कोरोना सक्रमण के बीच मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग स्थल पहुंच कर कोविड केयर सेंटर की जानकारी ली। कोविड केयर सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक भी की इस बैठक में मेडिकल, जेडीए अफसर और राधा स्वामी सत्संग स्थल के व्यवस्थापक आदि मौजूद थे।

बुधवार से कोविड केयर सेंटर में मरीजों की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत पहले चरण में आज 32 मरीजों को भर्ती किया गया। जिन मरीजों का ऑक्सिजन सेचुरेशन लेवल 88 से 93 तक होने और HRCT स्कोर 13 या इससे अधिक होने पर ही भर्ती किया जायेगा। मरीजों को समय पर दवा, भोजन और सुरक्षा के मद्देनजर सेंटर में खास इंतज़ाम किए गए हैं।

राधा स्वामी सत्संग ब्यास (बीलवा) टोंक रोड पर बने कोविड केयर सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाने या फिर कोविंड संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए

आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

हेल्पलाइन नंबर:- 7023557768
कंट्रोल रूम नंबर:- 7568652770
ओपीडी :- 7357074456
आईपीडी :- 7424824456

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here