- जयपुर में 32 मौत है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि 1325 रिकवर हुए हैं।
- प्रदेश में बुधवार को 8303 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए
जयपुर। कोरोना का कहर राजस्थान पर जारी है। प्रदेश में कोरोना की चैन टूटने का नाम ही नहीं ले रही। मरने वालो का आंकड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज भी आंकड़ा 16613 संक्रमितों का है। मृतकों की संख्या आज भी 120 रही। जयपुर में 3014 संक्रमित मिले। यहां जोधपुर के बाद सर्वाधिक 32 लोगों की जान गई। जयपुर में कोरोना से पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह गहलोत और वरिष्ठ पत्रकार अनिल वार्ष्णेय का निधन हुआ। जोधपुर में 2220 नए संक्रमित मिले तो 33 लोगों की जान गई। उदयपुर में 1112 नए संक्रमित मिले और 11 लोगों की जान गई। अलवर में 1123, सीकर में 810 , अजमेर में 710 , कोटा में 687, पाली में 591 और सवाईमाधोपुर में 580 संक्रमित मिले।
राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार दिख रहा है। राजस्थान में कोरोना महामारी पर विजय पाने वाले मरीजों की संख्या में बुधवार को अच्छा खासा इजाफा हुआ। बुधवार को प्रदेशभर में 8303 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वही मंगलवार को प्रदेशभर में 7426 कोरोना संक्रमित और सोमवार को रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 6416 थी। सबसे परेशानी की बात है। सरकारी अस्पतालों तक में मरीज भर्ती होने के लिए भटक रहे हैं। सरकार ने रेमेडिसिवर इंजेक्शनों को भी व्यक्ति विशेष को देना बंद कर दिया। लोग मारे मारे फिर रहे हैं।
विधायक अशोक लाहौटी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में
प्रदेश में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण कि चपेट में विधायक अशोक लाहौटी के साथ उनका पूरा परिवार चपेट में आ गया। कोरोना लक्षण दिखने के बाद से ही स्वयं होम आइसोलेट हो गए है। उनके परिवार में माताजी, पिताजी व बच्चों सहित परिवार के सभी 11 लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।