- स्टॉकिस्ट और निजी अस्पतालों की करेगी जांच
जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी भी तेजी से शुरू हो गई। इस पर कंट्रोल और निगरानी के लिए सरकार ने जयपुर में एक 4 सदस्यों की टीम का गठन किया है। यह टीम निजी अस्पतालों और दवा स्टॉकिस्ट नजर रखेगी। निरीक्षण और जांच की जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई है। ड्रग कंट्रोलर ने सहायक ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार तनेजा, मनीष कुमार मोदी, कोमल रूपचन्दानी और राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के सदस्य नवीन सांघी को टीम में शामिल किया है।
उपलब्धता पर भी नजर
ये टीम निजी अस्पतालों, दवा स्टॉकिस्ट, विक्रेता के यहां निरीक्षण करके रेमडेसीविर, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, फैवीपिरावीर टैबलेट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की जांच करेगी। साथ ही हर रोज सरकार को इस मामले में अपनी रिपोर्ट भी देगी। इसके अलावा टीम दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी की मिलने वाली शिकायतों की भी जांच करेगी।