न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच, BCCI अधिकारी ने किया कंफर्म

0
542
राहुल द्रविड़

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत खेलने आने वाली है। इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे। राहुल द्रविड़ इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच पद से हट जाएंगे। इनसाइडस्पोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने उनसे बात की है। उन्होंने कहा, ‘हां, राहुल से कम से कम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। जब तक कि हम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कोच की पुष्टि नहीं कर देते।’

CAC नए कोच की तलाश जारी रखेगा

अधिकारी ने आगे कहा कि राहुल सीरीज के लिए कोच होंगे और इस दौरान CAC नए कोच की तलाश करेगा। राहुल पूरी तरह से टीम के बनने के लिए तैयार नहीं हैं। वह अपने परिवार से ज्यादा दूर रहकर काम नहीं कर पाएंगे। राहुल ने अभी तक भूमिका की पुष्टि नहीं की है। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द कर देंगे।

यदि दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो हम उनसे कुछ समय और कोच के पद पर बने रहने के लिए अनुरोध करेंगे। NCA का स्टाफ न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान सहायता के लिए उनके साथ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here