जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है. अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है. प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए.
देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री जी को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2021
इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए.
लोगों को कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया:
वहीं इससे पहले भी उन्होंने शनिवार सुबह कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक बताते हुए मास्क और दूरी, बचाव के लिए है जरूरी होने की बात कही. साथ ही ट्वीटर पर एक पोस्टर शेयर किया उसमे लोगों को कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी बताया.
कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है।
मास्क और दूरी, बचाव के लिए है जरूरी। pic.twitter.com/xHOAmr40ZA— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2021