जयपुर। प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान (voting) चल रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 35.6% मतदान हो चुका है। सुबह से ही बूथों में मतदाताओं का आना शुरू हो गया। हालांकि अभी तक मतदान प्रतिशत में तेजी देखने को नहीं मिली है। इसका कारण तेज गर्मी और बढ़ते कोरोना संक्रमण को माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोपहर बाद मतदाओं में उत्साह देखने को मिल सकता है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 23.18% मतदान हुआ था।
ये है एहतियात:
- मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा।
- किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतदाताओं को मतदान से पहले ग्लव्ज भी उपलब्ध कराएं जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का प्रसार ना हो सके।
- मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे। स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे।