– डरावने आंकड़े, प्रदेश में एक ही दिन में 11967 पॉजिटिव,53 मौते
– जयपुर दो हजार के पार, जोधपुर व कोटा भी हॉट पर
-अलवर,अजमेर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में हालात बेकाबू
जयपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे सख्त कदमों के बावजूद संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही। आज भी पूरे प्रदेश में 11967 कोरोना पीड़ित पाए गए तथा सबसे चिंता की बात यह है कि एक ही दिन में 53 की जाने चली गई। आंकड़े बताते है कि इस बार मरीज ठीक कम हो रहे है। इसके चलते मृत्यु दर बढ़ी है। जयपुर सहित पांच छह शहरों में हालात बेकाबू है। जयपुर में आज 2011 मरीज आए। जोधपुर में 1641,कोटा 1307, उदयपुर 702, अलवर 701, भीलवाड़ा 550, अजमेर 403, बीकानेर 401 मरीज पाए गए। इस तरह राजस्थान में वर्तमान में 76641 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है।
चरक भवन भी अब कोविड मरीजों के लिए
कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव व सरकारी संसाधन नाकाफी पडऩे के बने हालातों के बीच सरकार ने आज सवाईमानसिंह चिकित्सालय के चरक भवन को भी कोविड डेडिकेटेड विंग घोषित कर दिया। अब यहां भी मरीज रह सकेंगे। सवाईमानसिंह चिकित्सालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार चरक भवन में अब तक वार्ड व सेन्टर वहां से अन्यत्र सिफ्ट करने को कहा गया है।