ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, आधी रात बाद 67 को बदला

- वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले जाने से खाली पड़े पदों को भरने की कवायद - सुबोध अग्रवाल को फिर से पेट्रोलियम विभाग का जिम्मा - इन तबादलों के बाद भी कई पदों का अतिरिक्त पदभार सौंप काम चलाने की कोशिश - जितेंद्र उपाध्याय जयपुर के सम्भागीय आयुक्त, डॉ. समित शर्मा को सामाजिक न्याय में लगाया - अतिरिक्त सेवा से बने चार आईएएस को भी नियुक्ति

0
1092

जयपुर। वरिष्ठ अधिकारियों की कमी झेल रही राज्य की गहलोत ने आधी रात बाद 67 ब्यूरोक्रेट बदल संतुलन बनाने की कोशिश की हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले जाने से खाली पड़े पदों को भरने की इस कवायद के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव लेबल के अधिकारी सुबोध अग्रवाल को अक्षय ऊर्जा के साथ फिर से पेट्रोलियम विभाग का जिम्मा सौंपा गया हैं। इन तबादलों के बाद भी कई पदों का अतिरिक्त पदभार सौंपना पड़ा है। इसको देखते हुए तबादलों की एक और सूची शीघ्र आने की संभावना हैं।

0001 1 0002

00030004

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here