जयपुर। कोरोना संक्रमण का स्प्रेड इस कदर फैल रहा हैं कि सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ़्यू जैसे कड़े कदमों के बावजूद पॉजिटिव आने वालों की रफ्तार चौसर की तरह बढ़ रही हैं। पूरे प्रदेश में आज 9046 पॉजिटिव आए। अकेले जयपुर में ही पोजिटिवी की संख्या 1484 हैं। जोधपुर में 1265, कोटा में 1049 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिवो के इन आंकड़ों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। मृतको की संख्या भी आज बढ़कर 37 पर पहुंच गई। चिंता की बात यह हैं कि अन्य जिलों में कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसने सबको डरा कर रख दिया है। अलवर में 591, अजमेर में 301,भीलवाड़ा में 407, चितोड़ में 283, सवाईमाधोपुर में 209 केस मिले हैं। हालांकि 783 केस ही रहे।
जयपुर में कोरोना
प्रदेश के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल RUHS में रिकॉर्ड मरीज भर्ती हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 212 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किए गए हैंं। भर्ती मरीजों की इस संख्या के साथ ही अस्पताल के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। अकेले जयपुर में ही पोजिटिवी की संख्या 1484 हैं।
अलर्ट मोड़ पर चिकित्सा विभाग:
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की मॉनिटरिंग की संभागीय आयुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी हैं।