- प्रदेश में आज भी कल की तरह 14668 केस आए
- जयपुर में आज 2317 कोरोना पॉजिटिव केस आये है
- रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में तीन और गिरफ्तार
जयपुर : राज्य में चार दिन से लागू अनुशासन पखवाड़े में बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम ले रही। प्रदेश में आज भी कल की तरह 14668 केस आए,हालांकि जयपुर में कल आए 3101के मुकाबले कोरोना संक्रमित केसों की संख्या आज 2317 ही रही। आज भी 59 लोगो की मौत हुई। जयपुर में किसी भी अस्पताल में बेड खाली नहीं है। अतिरिक्त इंतज़ाम की मशक्कत करनी पड़ रही हैं। कोरोना मरीजों के लिए उपयोगी रेमेडिसिवर की कमी आज भी बनी रही। सरकारी स्टॉक तक मे इंजेक्शन खत्म हो चुके। जोधपुर 1912 कोटा 1226 , उदयपुर 1215 के साथ भी वापस हॉट स्पॉट पर पहुंच गया। आज रिकवर होने वालों की संख्या प्रदेश में मात्र 3616 ही है। राज्य की राजधानी जयपुर शहर का कोई इलाका अछूता नहीं बचा है।
अलवर में 756, भीलवाड़ा 602 अजमेर में 623 संक्रमित केस आज दर्ज किए गए। पूरे प्रदेश में मात्र झुंझुनूं जिला ही ऐसा है जहां संक्रमितों की संख्या 100 से कम बनी हुई है। बाकी जिलों में कोरोना का भूचाल आया हुआ है।
राज्य में हालात जल्द सुधरते नजर नहीं आ रहे
रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में तीन और गिरफ्तार हुए हैं… इनमें एक कोरोना पॉजिटिव है… इसके बावजूद भी वह प्राइवेट अस्पताल में काम कर रहा था… हैदराबाद स्थित इंजेक्शन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है…!!