राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट

0
714

जयपुर : राजधानी जयपुर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। अप्रैल में यहां प्रतिदिन कोरोना केसों का ग्राफ 200 से बढ़कर 650 को भी पार कर गया है। इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके शामिल हैं.

लेकिन पिछले 8 दिनों के अंदर मानसरोवर, वैशाली और मालवीय नगर सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए है। अगर आप इन क्षेत्रों में बने मॉल या बाजारों में घूमने-फिरने जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। क्योंकि यहां सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जयपुर के 6 पुलिस थाना क्षेत्रों मुहाना,सोडाला,मानसरोवर,अशोकनगर,ज्योतिनगर,एवं शिप्रापथ थाना क्षेत्र के 16 चिन्हित स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है
घनी आबादी वाले इन इलाकों में इस महीने 600 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here