जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ा धमाका किया हैं। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम को ट्रैप किया है। एसीबी ने छोटूराम को 90 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है। ACB के ड्राइवर फतेह सिंह भी हत्थे चढ़ा है।
NOC जारी करने की एवज में मांगी थी घूस
जानकारी के मुताबिक NOC जारी करने की एवज में घूस मांगी थी। इस कार्रवाई को ACB ASP संजीव नैन और DSP चित्रगुप्त महावर ने अंजाम दिया। DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हर रोज भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही हैं।