मुंबई : शक्तिमान को तो आप सब जानते ही होंगे। अगर 90 के दशक को देखा है तो ये आपका फेवरेट शो रहा होगा। भारतीय मनोरंजन जगत के आइकॉनिक किरदारों की बात हो तो शक्तिमान का नाम जरूर आता है। अब ऐलान किया गया है कि इस आइकॉनिक किरदार को बड़े पर्दे पर भी उतारा जाएगा। ‘सोनी पिक्चर्स’ ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शक्तिमान’ की अनाउंसमेंट की है। इस बात की जानकारी ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 90 के दशक के पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ के आइकॉनिक किरदार को जल्द ही बड़े पर्दे पर भी लेकर आया जाएगा। इसके लिए ‘सोनी पिक्चर्स’ ने फिल्म एडेप्टेशन राइट्स हासिल कर लिए हैं। एक्टर मुकेश खन्ना और सोनी पिक्चर्स साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
BIG ANNOUNCEMENT: SONY PICTURES TO BRING THE ICONIC ‘SHAKTIMAAN’ TO THE BIG SCREEN…
⭐ This time, #Shaktimaan will be made for *cinemas*.
⭐ Will be a trilogy.
⭐ One of #India’s major superstars will enact the title role.
⭐ A top name will direct. pic.twitter.com/ood6KvghPM— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2022
वहीं सवाल ये है कि बड़े पर्दे पर ‘शक्तिमान’ का किरदार कौन सा एक्टर प्ले करेगा? इस बात का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। लेकिन यह जरूर बताया गया है कि कोई बड़ा सुपरस्टार यह रोल करने वाला है। इसके अलावा फिल्म के डायेक्शन की जिम्मेदारी भी किसी बड़े डायरेक्टर को ही दी जाएगी। ‘शक्तिमान’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक रहा है। इस शो में मुकेश खन्ना ने देसी सुपर हीरो ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाया था, जो बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।