- नहीं रहे मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़
- कोरोना वायरस से थे संक्रमित
‘आशिकी’ का यादगार संगीत देने वाली मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का गुरुवार शाम निधन हो गया। दो दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। श्रवण को डायबिटीज था, जिससे चलते कोरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह संक्रमित हो चुके थे। श्रवण का इलाज रहेजा हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्हें कई चिकित्सीय समस्याएं भी थीं और वह वेंटिलेटर पर थे। श्रवण राठौड़ को हृदय से संबंधित गंभीर समस्याएं थीं। मधुमेह और कोरोना ने सेहत को और बिगड़ दिया था।
उनके बेटे संजीव को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, कि वो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ 66 वर्ष के थे. वह अपने पीछे 2 बेटों संजीव और दर्शन को छोड़ गए हैं।
संगीत जिसे श्रवण ने नदीम के साथ अमर कर दिया
90 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी बेहद मशहूर थी.उनकी हिट फिल्मों में आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, साजन, परदेश, सड़क,सैनिक, दिलवाले, राजा हिंदुस्तानी, फूल और कांटे समेत कई और शामिल हैं।
हालांकि, 2000 की शुरुआत में नदीम देश से बाहर चले गए और संगीतकार नदीम-श्रवण जोड़ी दूर हो गई। म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2009 में डू नॉट डिस्टर्ब थी।
अपने करियर के दौरान कई अवॉर्ड्स जीते
नदीम और श्रवण ने अपने करियर के दौरान कई अवॉर्ड्स जीते। उन्हें फिल्म आशिकी, राजा हिंदुस्तानी, साजन और दीवाना फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं श्रवण के भाई रूप कुमार राठौड़ और विनोद राठौड़ भी सिंगर्स हैं। दोनों ही कई हिट सॉन्ग्स दे चुके हैं।