जयपुर। महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग व एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को आदर्श नगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल व गालव नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समर का कैम्प “स्पंदन” का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, भामाशाह मोहम्मद उमर व एजुकेट गर्ल्स के स्टेट लीड सुनील शेखर शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का उदघाटन किया। वहीं छात्र छात्राओं ने सरस्वती व गणेश वंदना, स्वागत वंदन प्रस्तुतियों के बीच अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रधानाचार्या सरवत बानो और कैंप प्रभारी अनुरेखा गुप्ता ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को नृत्य सीखना, आर्ट व क्राफ्ट, डिजिटल लिट्रेसी कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, आधारभूत हिंदी, गणित, योगा, पुस्तकालय, आदि विषयों पर संवाद के अवसर ग्रीष्मकालीन शिविरों में प्राप्त हो रहे हैं। यहाँ 400 बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में रजिस्ट्रेशन कराया हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुप्ता व भामाशाह उमर दिन ने एजुकेट गर्ल्स के प्रयासों को सराहा।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गालव नगर में नि:शुल्क समर कैंप का उद्धघाटन स्थानीय पार्षद मुकेश सिंह जी, नरेश नागर, संतोष तंवर व संस्था प्रधान लालचंद मीना ने किया। कैंप प्रभारी भावना गोयल ने बताया कि शिविर में डांस, क्राफ्ट योगा, सिलाई तथा आधारभूत अंग्रेजी, हिंदी, गणित विषयों पर संवाद किया जाएगा।
एजुकेट गर्ल्स के स्टेट लीड सुनील शेखर शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के ग्रीष्म कालीन शिविर जयपुर के 7 सरकारी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हो रहे हैं। इससे बच्चों को समय का सदुपयोग, उनकी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिल रहे हैं।