- पंचायत राज दिवस में भी कोरोना पर चर्चा
जयपुर। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है। इस दौरान महामारी पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सबने पिछली बार भी कोरोना को गांव तक पहुंचने से रोका था, इस बार फिर से गांवों की पहरेदारी करने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना को गांव तक पहुंचने से रोकना ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने पंचायती राज दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 भी दिए। इस मौके पर 9 राज्यों के लगभग 5200 गांवों के 4.09 लाख संपत्ति मालिकों को उनके ई-संपत्ति कार्ड दिए गए।
पीएम बोले, कोरोना को गांव तक नहीं पहुंचने देना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका बल्कि गांव में जागरुकता पहुंचाने में भी बहुत अहम भूमिका निभाई। इस साल भी हमारे सामने चुनौती गांवों तक इस संक्रमण को पहुंचने से रोकने की है। हम सबको मिलकर कोरोना को गांव तक पहुंचने से रोकना ही होगा।
पंचायतों को दिए गए ये पुरस्कार
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के तहत 224 पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, 30 ग्राम पंचायतों को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, 29 ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, 30 ग्राम पंचायतों को बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत पुरस्कार और 12 राज्यों को ई-पंचायत पुरस्कार दिए गए। पीएम मोदी ने सभी पुरस्कृत पंचायतों के बैंक खातों में पुरस्कार राशि ट्रांसफर की।