एंटीलिया केस: सचिन वाझे के सहयोगी रियाजुद्दीन काजी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

0
875

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में रहे असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसका ट्रांसफर मुंबई की लोकल आम्र्स यूनिट में किया गया है। काजी की भूमिका स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या में भी संदिग्ध है।

जांच में सामने आया है कि एंटीलिया मामले में गिरफ्तार और मुंबई की तलोजा जेल में बंद सचिन वझे के कहने पर ही रियाजुद्दीन ने इस केस से जुड़े सबूत मिटाने की कोशिश की थी। इस मामले में एनआइए काजी से 15 मार्च, 16 मार्च, 17 मार्च, 20 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च और 27 मार्च को कई घंटे पूछताछ कर चुकी है। काजी की भूमिका शुरू से ही इस केस में संदिग्ध बताई जा रही थी। उसे सचिन वझे का सबसे करीबी राजदार माना जाता है। इसलिए एनआईए को उसके पास से कई अहम सबूत मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here