कांग्रेस राजसमंद विधानसभा के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी

विधानसभा उपचुनाव

0
694

राजसमंद : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चत करने के लिए दो दिनों से राजसमंद के दौरे पर है. बुधवार को उन्होंने भगवान श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए और फिर शाम को एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मिलकर राजसमंद विधानसभा के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने इस दौरान लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील भी की. अजय माकन ने कहा कि प्रदेश की उपचुनावों वाली तीनों ही विधानसभा सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करेगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में भगवान हमें एक बार फिर राजसमंद की जनता की सेवा करने का मौका देगा और एक बार फिर हम यहां विकास का नया अध्याय लिखेंगे. उन्होंने किरण महेशवरी के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिल कितना बड़ा है कि उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां कन्या महाविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी किसी दूसरे की लकीर को छोटा रखकर काम नहीं करते

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने लोगों को विकास के नाम पर जो डोर टूट गई उसके लिए आने वाले ढाई सालों तक कांग्रेस का साथ औऱ समर्थन देने की अपील की. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले इन ढाई सालों में हम यहां सिर्फ विकास के लिए काम करेंगे और विकास करके दिखाएंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here