एबी डिविलियर्स की धमाकेदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है और जीत के साथ आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत की है. 2013 से एक बार भी आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल नहीं हुई है वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है.
IPL के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 160 रन का टारगेट दिया.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. मुंबई की तरफ से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे जो 30 रन के आंकड़े को पार कर सके
जवाब में बेंगलुरु टीम 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.ग्लेन मैक्सवेल ने 28 बॉल पर सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 33 और एबी डिविलियर्स ने 48 रन की पारी खेली.