पाली : पाली NHIDCL (राष्ट्रीय मार्ग एवं अवसंरचना विकास निगमम लिमिटेड ) के एक्सईएन यगदत्त विधुवा को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। रिश्वतखोर के कब्जे से एप्पल का लैपटॉप (मैक-बुक) भी बरामद किया गया। रिश्वत में महंगा लैपटॉप मिलने के बाद लालच बढ़ता गया और रुपयों की डिमांड करने लगा। कार्रवाई ACB उदयपुर की टीम ने पाली में की है। मामले में ब्यावर-गौमती पैकेज-2 के प्रोजेक्ट मैनेजर विमल कुमार पुत्र बद्रीनारायण ने शिकायत की थी।
ACB उदयपुर के डिप्टी हैरम जोशी ने बताया कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया यगदत्त विधुवा जयपुर के रिद्धि-सिद्धि गोपालपुरा का रहने वाला है। उसके घर पर भी छानबीन की जा रही है। अधिकारी PWD का है। फिलहाल नेशनल हाईवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन में काम कर रहा है।
एक्सईएन को जाल में फंसाकर पकड़ा
मैनेजर ने ACB को शिकायत में बताया था कि उसका हाईवे पर 188 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट चल रहा है। ब्यावर-गौमती के बीच रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कंपनी की HR (हैंड रिसिप्ट) 75 लाख रुपए रिलीज करने और कार्य में बाधा न पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। ACB टीम ने मंगलवार को प्लान बनाकर प्रोजेक्ट मैनेजर विमल कुमार को रिश्वत के 13 लाख रुपए लेकर भेजा। मैनेजर हाईवे पर पहुंचा तो एक्सईएन यगदत्त ने उसे पणिहारी होटल के पास बुलाया। मैनेजर ने 13 लाख रुपए यगदत्त को दिए। रुपए लेते ही एक्सईएन को एसीबी टीम ने दबोच लिया।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि काम के बदले एक्सईएन कई बार रुपयों सहित अन्य सामान की डिमांड कर चुका है। इससे पहले भी यगदत्त विधुवा APPLE का महंगा लैपटॉप मांगा था। लैपटॉप लेने के बाद लालच बढ़ता गया और डिमांड करते गए। विधुवा पाली के PWD ऑफिस में बैठते थे।