मजदूर परिवार के बच्चों की मदद को बढ़ाएंगे हाथ : श्लोका अग्रवाल

shloka agarwal e1619885410850

@DeepakSharma,Udaipur

उदयपुर: कोरोना जैसी बीमारी से हर कोई हर रूप से परेशान है। चाहे वह आर्थिक हो या मानसिक या फिर पारिवारिक सभी जगह इस कोरोना ने बेहाल कर रखा हैं। यह विचार कला आश्रम फाउंडेशन के ऑनलाइन कार्यक्रम में कथक स्टूडेंट श्लोका अग्रवाल ने रखे। कला आश्रम की डायरेक्टर डॉ सरोज शर्मा ने बताया कि आज के इस दौर में व्यक्ति को कोरोना में पॉजिटिव ना होकर अपने विचारों को पॉजिटिव रखना है।

shloka agarwal1

यह समय है यह भी सभी की संयुक्त प्रेरणा से निकल ही जाएगा। शर्मा ने बताया कि श्लोका  ने ऑनलाइन कार्यक्रम में मजदूर परिवार के बच्चों की मदद करने की ठानी है। श्लोका ने कहा है की कोरोना के कारण सब जगह समस्या का अंबार है। इन सभी में एक तबका ऐसा भी है जोकि दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। इन परिवार के बच्चे भी कुछ सपने रखते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए आने वाले समय में हमारी ओर से कुछ कार्यक्रम किये जाएंगे।

डॉ सरोज शर्मा के संयोजन में यह कार्यक्रम होगा जिससे इन बच्चों को आर्थिक और शिक्षा संबंधी मदद मिल पाएगी। डायरेक्टर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई अन्य शहरों के बच्चे भी जुड़े उन्होंने भी अपनी राय देते हुए बच्चों के भविष्य के बारे में सोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *