मदर टैरेसा होम में निराश्रित बुजुर्गों और बच्चों से मिले वूमेन पावर सोसायटी के सदस्य

जयपुर। महिला सशक्तिकरण व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था वूमेन पावर सोसायटी के सदस्यों ने राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित ‘मदर टैरेसा होम’ का दौरा किया। सोसायटी के सदस्यों ने होम में निराश्रित बुजुर्गों और बच्चों से स्नेहपूर्ण मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और सदस्यों ने उनके रहन सहन और खान पान की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान सदस्यों ने ‘मदर टैरेसा होम’ की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना करते हुए भविष्य में वूमेन पावर सोसायटी की तरफ से निराश्रित बुजुर्गों और बच्चों की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। सदस्यों ने साथ ही महिलाओं, बच्चों के प्रति संरक्षण व जनजागृति का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्याक्ष नीलम सूद, प्रदेश संयोजक संतोष कुमार नवनिर्वाचित जिला संयोजक डा. वैशाली घई, जिलाध्यक्षा पुष्पा वर्मा (पश्चिम), जिलाध्यक्षा शेफाली मेंदीरत्ता (दक्षिण), महासचिव योगिता मीरवाल उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्षा अर्चना सक्सेना एवं प्रदेश संयोजक संतोष कुमार के निर्देशन में प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सूद की अनुशंसा पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *