जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से समता, समरसता और सर्वोदय के उद्देश्य से आयोजित नवां विप्र महाकुंभ 18 जून को जालोर में होगा। जालोर स्थित मलकेश्वर मठ में होने वाले विप्र महाकुंभ में जालोर के अलावा सिरोही, संचोर, पाली, फलोदी,जोधपुर, बालोतरा,बाड़मेर और जैसलमेर के विप्रजन जुटेंगे। इस बीच इस महाकुंभ के पोस्टर का आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम् पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने विमोचन किया तथा विप्रजनों से महाकुंभ में पहुंच आयोजन को सफल बनाने की अपील जारी की।
इसी प्रकार भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने भी विप्र महाकुंभ को लेकर पोस्टर विमोचन कर अपील जारी की। पोस्टर विमोचन के अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर के.के.शर्मा, राजस्थान संगठक उमेश तिवाड़ी, आरोग्य साथी के महामंत्री सुनील शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, संगठन सचिव पुष्पेंद्र शर्मा, ग्रेटर महामंत्री सुशील पीरनगर,गिरिराज शर्मा मौजूद थे।