कोटपुतली/विराटनगर । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने शनिवार को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कोटपुतली और विराटनगर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभाएं की और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया।
इस दौरान तिवाड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के हितों और विकास को ध्यान में रखकर चलाई जा रही योजनाओं से देश में आधारभूत सुविधाओं का तो विकास हो ही रहा है, साथ ही देश के हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा सेवा बेहतर तरीके से उपलब्ध हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आज देश का हर नागरिक पक्के आवास में रह रहा है। जल जीवन मिशन से प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।
साथ ही तिवाड़ी ने राजस्थान प्रदेश सरकार को पेपर लीक, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर घेरा और आगामी 13 जून को भाजपा द्वारा किए जाने वाले सचिवालय घेराव के संबंध में भी संगठनात्मक बैठक कर रणनीतिक चर्चा की।