विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ भरतपुर ने किया शस्त्र पूजन

विप्र फाउंडेशन

भरतपुर। विप्र विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी (राज.) के तत्वावधान में विप्र शस्त्र पूजन कार्यक्रम श्रीगंगा मन्दिर चौबुर्जा बाजार भरतपुर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन जोन-1डी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर एवं प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जोन-1डी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने की। सर्व प्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम जी एवं भगवान श्रीराम चन्द्र के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वल्लित कर पण्डित ताराचन्द शर्मा एवं प्रेमी पण्डितजी के द्वारा विधि विधान से मंत्र मंत्र उच्चारण के साथ विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया।

कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन जोन-1डी युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष भाँडोर, मनीष तिवारी, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ अमृत भारद्वाज, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ देवाशीष भारद्वाज, कमल कांत त्यागी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण ताराचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष शहर बृजभूषण पाराशर, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, विप्र फाउंडेशन शहर उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, बन्टू भाई, महामंत्री सुरेश शर्मा, अशोक शर्मा,शिक्षा प्रकोष्ठ महा मंत्री नेत्र कमल मुद्गल, केशव देव शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिला महा मंत्री राज कौशिक, सुरेश पदयात्री, चन्द्रप्रकाश शर्मा, पीयूष दीक्षित, माधव पाण्डेय, माधव भारद्वाज, उद्धव शर्मा, राघव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने कहा आज का पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व है। विप्र बन्धुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र का ज्ञान भी होना अति आवश्यक है। हम सबके आराध्या भगवान परशुरामजी के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी है। व धर्म के मार्ग पर चलकर अधर्म व अन्नाय के विरूद्ध मिलकर हम सबको आवाज उठानी चाइए। व सभी को दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम समापन पर विप्र फाउंडेशन जोन-1डी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव देवाशीष भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *