जयपुर। विप्र फाउंडेशन के जयपुर ज़ोन पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस भवन के प्रथम तल की छत डलने तथा दूसरे तल का कार्य तेजी से शुरू होने की खुशी को निर्माण में लगे श्रमिको को भोजन करवा तथा मिठाई वितरित कर सेलिब्रेट किया। मानसरोवर में शिप्रा पथ पर निर्माणाधीन इस भवन स्थल पर खुशियां बांटने पहुंचे पदाधिकारियों में राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल , युवा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, सतीश शर्मा, एडवोकेट सोमेश शर्मा, प्यारेलाल शर्मा, तरुण भारती, ग्रेटर के मनोज पांडेय, सुशील पीरनगर, दीपक बागड़ा, विष्णु प्रकाश शर्मा, श्याम हर्ष आदि उपस्थित थे।