जयपुर : सबक़ के मंच पर इस बार प्रसिद्ध गायक सुमंत मुखर्जी का गायन व प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्वेता गर्ग की शिष्या, प्रियाशा जैन व तनिष्का मुदगल के कथक की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। गिटार पर अभिनव शर्मा व तबले पर मेराज हुसैन ने सुंदर संगत से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। इस अवसर पर सुमंत मुखर्जी को सुर श्रृंगार रत्न व अभिनव शर्मा को श्रेष्ठ साधक उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस एंड म्यूज़िक के संयोजन से व गुलज़ार वायलिन अकेडमी द्वारा आयोजित हुआ। सुमंत ने सर्व प्रथम गणेश शलोक वक्रतुंड महाकाय से शुरू किया। इसके बाद जय गणपति वंदन गणनायक, बंसी थारी बाज रही, तन का तम्बूरा, जैसी अनेक रचनाओं से भक्ति रस धारा बरसाई। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति प्रियाशा जैन व तनिष्का मुदगल के नृत्य से हुई।
श्वेता गर्ग की इन प्रतिभावान शिष्यओ ने जयपुर घराने का शुद्ध कथक प्रस्तुत किया। जिसमें परण, आमद, तिहाई व फुट वर्क पर इन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दर्शाई। सबक़ के अध्यक्ष गुलज़ार हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। संस्था के सभी सदस्यों पुष्पेन्द्र अग्रवाल, रिज़वान अस्करी, अन्वी संचेती, यशा शीला राठौड़ व बीलाल हुसैन ने सभी का स्वागत किया।