विप्र फाउंडेशन मंडरायल ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मण्डरायल (करौली)। कस्बे में 25 अप्रेल को कफ्र्यू के दौरान दुकान खुलने की सूचना पर गए कांस्टेबल गोकुलेश शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में विप्र फाउंडेशन मंडरायल ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उप जिला कलेक्टर मंडरायल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांस्टेबल गोकलेश शर्मा के हत्या के आरोपी संपत सिंह को शीघ्र गिरफ्तार कर उसके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने, आरोपी संपत सिंह द्वारा मंडरायल कस्बे के मुख्य बाजार सार्वजनिक पेशाब घर को तोड़कर तथा सार्वजनिक कुएं पर अतिक्रमण कर बनाए अवैध निर्माण की जांच कर उसे तुरंत ध्वस्त किया जाए। कांस्टेबल गोकुलेश को शहीद का दर्जा देने, परिवार को शीघ्र 50 लाख की आर्थिक सहायता, कस्बा मंडरायल के रामलीला चौक में अपराधों के प्रभावी नियंत्रण के पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की गई। इस दौरान विप्र फाउंडेशन जोन मंडरायल के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नूतन शर्मा, सुनील भारद्वाज, देवेन्द्र, राकेश, पुष्पेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *