भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमे सैनी सामाज के एक आज्ञात व्यक्ति द्वारा एक सभा को सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी की है। जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज आहात हुआ है। विप्र फाउंडेशन समाजिक समरसता का हमेशा से पक्षधर रहा है। इस प्रकार की टीका टिपण्णी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम करती है। आगे से कोई व्यक्ति सामाजिक द्वेष उत्पन्न करने का कार्य ना कर सके, इस सम्बध मे विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी एवं जिलाध्यक्ष भरतपुर डॉ. सुशील पाराशर के संयुक्त नेतृत्व मे जिला कलेक्टर भरतपुर के नाम ए.डी. एम भरतपुर को उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की माँग कों लेकर ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन देते समय विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव बृजभूषण पाराशर, जिला महामंत्री विपुल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के
प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, प्रदेश सचिव प्राशांत उपमन, जिला सचिव तपन शर्मा, भव सागर शर्मा, सरपंच हरस्वरूप शर्मा, उद्धव शर्मा, वंश शर्मा मौजूद रहे।