भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर के तत्वावधान में 15 अगस्त की संध्या पर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक किला भरतपुर पर दीपदान कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दीपदान कार्यक्रम मे कोंग्रेस नेता धर्मेंद्र शर्मा एवं टेक्नोलोजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा अथिति के रूप मे उपस्थित रहे। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, शैक्षणिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविमोहन शर्मा, प्रदेश महामंत्री अमृत भारद्वजा, देवाशीष भारद्वाज, शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, जिला महामंत्री विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, बंटू भाई, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गीतम शर्मा पीडयानी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लोकेश मुदगल युवा जिला उपाध्यक्ष पीयूष दीक्षित, जिला महामंत्री अजित भारद्वाज गांवडी, विनोद चतुर्वेदी, मदन मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।