विप्र समाज की 21 विशिष्ट महिलाएं सम्मानित

0
973
viprafoundation awarded 21 women

झुंझुनूं । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ झुंझुनूं जोन 1-B का कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन तथा वरिष्ठ विप्र विशिष्ट महिला सम्मान समारोह 4 अप्रेल रविवार को आयोजित किया गया। जिला प्रभारी डॉ आशा शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ विप्र महिला सम्मान समारोह में ऐसी विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ व्यवसायिक, शैक्षिक,सामाजिक, राजनीतिक ,कला या अन्य किसी क्षेत्र में प्रेरणादायक उपलब्धि प्राप्त की है ऐसी 21 वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2021 04 05 at 12.30.51 AMजिलाध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी को हनुमानगढ़ से पधारी प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा मुख्य अतिथि ने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करने वालों में बीकानेर से श्रीमती मीना आचार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा पारीक,श्रीमति नीतू आचार्य हनुमानगढ़ से प्रदेश सचिव श्रीमती गायत्री शर्मा तथा खेतड़ी से महिला व पुरुष प्रदेश उपाध्यक्ष क्रमशः श्रीमती इंदु शर्मा खेतड़ी और श्री कैलाश व्यास लीखवा पिलानी, जिलाध्यक्ष झुंझुनूं श्री गोपीशरण पारीक और महिला प्रकोष्ठ चूरू की जिलाध्यक्ष श्रीमती महिमा शर्मा ,बीकानेर से जिलाध्यक्ष श्रीमति सुनीता पारीक रही।

WhatsApp Image 2021 04 05 at 12.04.34 AM 2कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पुरुषोत्तम जी शर्मा ने की। प्रतिवेदन सचिव अमिता गौड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में खांडल समाज के अध्यक्ष विकास जी लोटिया, पारीक समाज के अध्यक्ष सुंदरलाल जी कारी, दाधीच समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जी जोशी, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित जी शर्मा को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में पिलानी से क्षमा भार्गव, सुशीला शर्मा, कांता शर्मा, डॉ. इति शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, सुनीता रूंथला, पूनम शर्मा, सुभाषिनी शर्मा, पुष्पलता चौरसिया ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संयोजन सुश्री पूनम शर्मा द्वारा किया गया।मंच संचालन डॉ. वंदना गौतम, डॉ. विद्या पुरोहित द्वारा किया गया।
कार्यक्रम 4 अप्रेल 2021 को पाटोदिया भवन मुनि आश्रम के पीछे झुंझुनूं में प्रातः 11.15 बजे भगवान परशुराम जी के सामने दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here