भीण्डर। मेवाड़ की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में जनता सेना से रणधीर सिंह भीण्डर उम्मीदवार होंगे। यह फैसला मंगलवार को भीण्डर राजमहल में आयोजित हुई जनता सेना कोर कमेटी में हुए फैसले के बाद हुआ। कोर कमेटी सदस्यों ने दोनों उम्मीदवारों में से किसी को भी उम्मीदवार बनाने पर सहमति व्यक्त करते हुए भीण्डर परिवार के ऊपर फैसला छोड़ दिया था, जिस जनभावना को देखते हुए तय किया गया कि जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ही उम्मीदवार होंगे।
दीपेन्द्र कुंवर के लगाएं जा रहे थे कयास
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में जनता सेना की तरफ से रणधीरसिंह भीण्डर व दीपेन्द्र कुंवर ने नामांकन किया था। नामांकन के बाद से ही कयास लगाएं जा रहे थे कि कांग्रेस की और से महिला उम्मीदवार होने की वजह से जनता सेना भी महिला उम्मीदवार का दांव खेल सकती है। इसको लेकर पिछले 4 दिनों से यहीं कयास लगाएं जा रहे थे कि दीपेन्द्र कुंवर ही उम्मीदवार होंगी।
कोर कमेटी ने लिया फैसला, भीण्डर हुए तय
जनता सेना कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को भीण्डर राजमहल में आयोजित हुई जिसमें तय किया गया कि दोनों उम्मीदवारों में किसी को भी तय कर दिया जाएं जनता सेना का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव जीताने में खड़ा रहेंगा। कमेटी ने भीण्डर परिवार के ऊपर फैसला छोड़ दिया कि जो तय करेंगे वह निर्णय मान लिया जाएगा। इसके बाद जनभावना व कार्यकर्ताओं की सहमति से रणधीर सिंह भीण्डर ने ही चुनाव लड़ना तय किया।