नैला रोड स्थित वॉलीबाल ग्राउंड का रघुवीर सिंह मीणा ने किया उद्घाटन

नैला रोड स्थित वॉलीबाल ग्राउंड का रघुवीर सिंह मीणा ने किया उद्घाटन

उदयपुर: नैला रोड स्थित 80 फीट रोड पर कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने वॉलीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वॉलीबाल कोच अजीत, पार्षद मदन लाल बाबरमल झमक लाल, गहरी लाल, रोशन लाल देवीलाल मांगीलाल सुरेंद्र नरेश अशोक, दिनेश, सुरेश, प्रकाश हेमंत, महावीर, निर्मल, हिमांशु, पिंटू राहुल, कन्हैयालाल ललित, तरूण महेंद्र हंसमुख जैन तथा गणपत बाकोलिया आदि खेल प्रेमी मौजूद थे। पार्षद मदनसिंह बाबरवाल ने बताया कि इस बॉलीबाल ग्राउंड पर निकट भविष्य में डे – नाइट मैच खेले जाएंगे।

नैला रोड स्थित वॉलीबाल ग्राउंड का रघुवीर सिंह मीणा ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *