उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा बुधवार को बांसड़ा और वरणी पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान प्रेमनगर के लोगों ने बताया कि पंचायत ने एक पुलिया बनाई जिससे खेतों में जाने का रास्ता ही बंद हो गया है, मवेशियों को भी नहीं ले जा पाते है। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि पंचायत समिति से इसकी जांच करवा रास्ता खुलवाया जायेगा। इसके अलावा ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली आदि की भी समस्याओं से अवगत करवाया।
महिलाओं ने बताई समस्याएं
जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें बताया कि बुजुर्ग महिलाओं के पेंशन नहीं आ रही है। वहीं महिलाओं को नरेगा में भी रोजगार पूरा नहीं मिलने की समस्या बताई। जन संवाद यात्रा बुधवार को लालजी का खेड़ा, बांसड़ा की गायरियावास, बांसड़ा, प्रेमनगर, बांसड़ा खेड़ा, कियाखेड़ा गांव में पहुंची।
भोपाखेड़ा पंचायत में पहुंचेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा गुरुवार को भोपाखेड़ा पंचायत के खानावतों का फला, गुजरियों का फला, चोरों का फला, बोडों का फला, वेरीफला, रायला, समेल फुसरिया, सिंगाड़ी खेड़ा, डायरा का खेड़ा, राजपूत बस्ती, फुसरिया, भोपाखेड़ा, मेघवाल बस्ती हमेरपुरा, ब्राह्मणों की बस्ती हमेरपुरा, अहीरों का मोहल्ला हमेरपुरा आदि में जायेगी।