कानोड़ मामला : जनता सेना उच्चाधिकारियों से करेंगी भ्रष्टाचार के जांच की मांग

कानोड़ मामला : जनता सेना उच्चाधिकारियों से करेंगी भ्रष्टाचार के जांच की मांग

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान का प्रतिनिधि मण्डल कानोड़ पालिका शहरी नरेगा के जेटीए कार्मिक मारपीट मामले में उच्चाधिकारियों से मिलकर भ्रष्टाचार की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं इस मुद्दे को सामाजिक मुद्दे के बजाएं भ्रष्टाचार का मुद्दा बताया।

जनता सेना कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनता सेना पार्षदों सहित पदाधिकारियों की शनिवार को भीण्डर राजमहल में बैठक हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कहा कि कानोड़ नगर पालिका में कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार फैला रखा है।

कांग्रेस पार्षद पति अल्ताफ बागवान ने पूर्व में नगर पालिका के पेड़ बेचकर लाखों का भ्रष्टाचार किया। अब मनमाने ढंग से शहरी नरेगा योजना में फर्जी बिल बनाकर जेटीए पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करने का प्रयास किया और ऐसा नहीं करने पर कार्मिक के साथ मारपीट की। जिस पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका का घेराव किया जिस पर प्रशासन ने उसको डिटेन किया था लेकिन कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर दबाव बनाकर तुरंत छुड़वा दिया। जिसकी जनता सेना भर्तसना करती है।

इसी विषय को लेकर जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल सोमवार को उदयपुर संभागीय आयुक्त, जिलाधीश, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक स्थानीय निकाय व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द कार्रवाई का दबाव बनायेंगे। साथ ही ये मामला व्यक्तिगत भ्रष्टाचार का हैं इसको सामाजिक नहीं बनाना चाहते है।

इसलिए रविवार को कानोड़ में घोषित घेराव में जनता सेना भाग नहीं लेगी। बैठक में महामंत्री मनोज वोहरा, रमेश लक्षकार, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश लक्षकार, कानोड़ पालिका पार्षद पारस नागौरी, भवानी सिंह चौहान, प्रकाश लक्षकार, राजकुमारी कामरिया, प्रेम कुंवर चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री मनोज वोहरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *