बरसात में एक-एक फीट कीचड़ में होकर गांव में जाते हैं ग्रामीण

बरसात में एक-एक फीट कीचड़ में होकर गांव में जाते हैं ग्रामीण

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जनसंवाद यात्रा शुक्रवार को कुंथवास पंचायत में पहुंची। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर अपनी यात्रा लेकर पंचायत क्षेत्र में पहुंचो तो मूसलाधार बारिश से गांवों में एक-एक फीट कीचड़ में से होकर जाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारा क्षेत्र अभी भी चिकित्सा, सड़क और पानी के लिए तरस रहा है। बरसात में हमारे घरों तक आने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

सरकार की योजनाओं का गांवों में अभी तक इंतजार – भीण्डर

जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि गांवों में आज भी मूलभुत सुविधाओं के लिए बनी हुई सरकार की योजनाओं का इंतजार ही है। लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा हैं तो गांव में जाने के लिए कीचड़ में से होकर जाना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि ना तो कोई सुविधाएं मिलती हैं और ना ही समय पर बिजली आती है। रोजगार के लिए भी दूर दूर जाना पड़ता है। मंहगाई राहत शिविर से भी कोई फायदा नहीं मिला, बस केवल वो कार्ड ही मिले है।

महिलाओं ने बताई समस्याएं

यात्रा के दौरान दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने महिलाओं से संवाद किया तो महिलाओं ने बताया कि पेयजल के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। गांव और मौहल्लों में सड़कें भी नहीं है। वहीं कई बुर्जुग महिलाओं ने बताया कि हमारे पेंशन नहीं आ रही हैं तो कई लोगों के अभी तक पेंशन के लिए नाम नहीं जुड़े है। यात्रा के दौरान कुंथवास पंचायत के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। यात्रा कुंथवास पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। शनिवार को यात्रा धावड़ियां व नांगलिया पंचायत के विभिन्न गांवों में जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *