उदयपुर। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (राजस्थान चेप्टर) की ओर से महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, सीतापुरा, जयपुर मे आयोजित 33वें वार्षिक सम्मेलन में पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.के.आर.शर्मा को एस.एन. पारीक मेमोरियल ओरेशन से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2022 में एस.एन. पारीक मेमोरियल ओरेशन सम्मान पाने वाले डॉ.शर्मा एक मात्र फिजिशियन है। यह सम्मान उनके द्वारा मेल इन्फर्टिलिटी एवं एण्ड्रोजन पर कार्य करने पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाॅ.शर्मा ने बताया कि बढती पाष्चात्य जीवन शैली (खान-पान),वातावरण में बढता रासायनिक प्रदूषण एवं भूमण्डल में चढता तापमान हमारे देष में ही नहीं अपितु सारे विष्व के युवा दम्पतिओं में निसंतानता के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि डाॅ.शर्मा एण्ड्रोजन डिसऑर्डर पर कई देशो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पत्र वाचन कर चुके है। इस दौरान पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग कें 14 स्नातकोत्तर विधार्थीयों के पोस्टर चुने गए जो राजस्थान में किसी भी मेडिकल कॉलेज के एक विभाग में से सबसे ज्यादा है।
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ.जगदीश विश्नोई ने मेडिसिन विभाग कें 14 स्नातकोत्तर विधार्थीयों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि विश्व डायबिटीज सप्ताह के दौरान आयोजित इन्टर कोलेज डायबिटीज क्विज में मेडिलिन विभाग की पीजी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,डॉ श्रेया राठौड़ एवं डा. असीम कुमार क्विज के विजेता रहे ।